rashi
Photo Credit : Pixals

जिन लोगों का जन्मदिन 9 जुलाई को है उन्हें हम सबकी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आने वाले वर्ष में स्वास्थ्य की समस्याओं से बचना होगा करियर में स्थिरता बनी रहेगी धन की स्थिति कुल मिलाकर अच्छी रहेगी अविवाहित का विवाह इस वर्ष में हो सकता है

क्या उपाय करना चाहिए पूरे:- साल भर हनुमान जी की अगर आप उपासना करें तो यह वर्ष आपके लिए बहुत अच्छा होगा आज की जिज्ञासा है कि क्या महिलाएं शिवलिंग पर जल अर्पित नहीं कर सकती शिवलिंग को स्पर्श नहीं कर सकती क्योंकि बहुत सारे लोग कहते हैं कि महिलाएं शिवलिंग को स्पर्श नहीं करेंगी उस पर जल नहीं चढ़ाएंगे 

शिवलिंग भगवान शिव और शक्ति का निराकार स्वरूप है इसकी पूजा में कोई लिंग भेद नहीं है कि स्त्री नहीं करेगी केवल पुरुष करेंगे ऐसा कुछ भी नहीं है कोई भी स्त्री शिवलिंग की पूजा कर कर सकती है और उसे स्पर्श भी कर सकती है निराकार ईश्वर का प्रतीक है वह और निराकार ईश्वर के स्वरूप में कोई लिंग भेद नहीं है इसीलिए स्त्री हो या पुरुष हो दोनों निश्चिंत भाव से शिवलिंग की पूजा कर सकते हैं उसे स्पर्श कर सकते हैं अगर आपका मन हमेशा परेशान कहता है हमेशा आप चिंता करते हैं हमेशा आप तनाव पालते हैं तो क्या करें रोज सुबह जल में चंदन की सुगंध डाल कर के स्नान करिएगा सोते समय अपना सर दक्षिण दिशा की तरफ रखें और महीने में दो एकादशी और एक पूर्णिमा आती है तो महीने में दोनों एकादश हों का और एक पूर्णिमा का उपवास जरूर रखिएगा अगर आपका पैसा आपके व्यवसाय में फंस गया हो मार्केट में आपका पैसा डूब रहा हो तो हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाइए अगर हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएंगे और प्रार्थना करेंगे आपका रुका हुआ डूबा हुआ धन आसानी से आपको मिल जाएगा

By Justjat

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *