जो ग्रह जीवन में आनंद देता है वैभव देता है आकर्षण देता है उसे कहते हैं शुक्र और शुक्र जब अपनी राशि बदलता है तो या तो जिंदगी में आनंद आना शुरू हो जाता है या कुछ दिनों के लिए चिंताएं और तनाव की स्थिति बढ़ जाती है
शुक्र अपनी राशि परिवर्तित कर चुके हैं और आज हम आपको बताएंगे शुक्र के इस राशि परिवर्तन का कैसा प्रभाव पड़ने वाला है शुक्र लगभग एक राशि में 24 दिन से लेकर 30 दिन तक रहते हैं मोटे तौर पर अगर वक्री नहीं हुए तो शुक्र के राशि परिवर्तन का यह पूरा मामला क्या है कहां जा रहे हैं कैसा प्रभाव डालेंगे पहले यह समझते हैं देखिए शुक्र अभी तक मिथुन राशि में विद्यमान थे अब 7 जुलाई को प्रातः काल कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं
शुक्र के राशि परिवर्तन के समय शुक्र अभी भी अस्त है हालांकि 12 जुलाई को शुक्र का उदय हो जाएगा जिस समय शुक्र राशि परिवर्तन कर रहे हैं उस समय मिथुन लग्न का उदय हो रहा है शुक्र बुध और चंद्रमा इनका संबंध बना हुआ है इस समय अगर आप सावधानी से काम करें थोड़ी मेहनत बढ़ाएं तो आपको धन का लाभ हो सकता है
आर्थिक बाजार में फाइनेंशियल मार्केट में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा लेकिन ज्यादातर बेनिफिट के लाभ के चांसेस बनेंगे व्यवसाय की नीतियों में और आर्थिक नीतियों में गवर्नमेंट परिवर्तन कर सकती है बिजनेस के लिए और फाइनेंस के लिए नए कानून आ सकते हैं इसकी संभावना जरूर बनती है तो शुक्र का यह राशि परिवर्तन मोटे तौर पर एक आम आदमी के लिए अच्छा है बहुत नकारात्मक नहीं है