शुक्र ने अभी-अभी अपनी राशि बदली है और अब शुक्र के राशि परिवर्तन का राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा यह जान लेते हैं देखिए शुक्र का राशि परिवर्तन लोगों के जीवन में संपन्नता लेकर आएगा प्रोस्पेरिटी लेकर आएगा जो लोग सौंदर्य मीडिया या क्रिएटिव फील्ड में है क्रिएटिव क्षेत्र में है उन्हें काफी लाभ होगा
अगर राशियों की बात करें तो मेष राशि सिंह राशि और धनु राशि वालों के लिए यह समय लाभ का होगा इनको धन का लाभ होगा आर्थिक स्थिति लगातार बेहतर होती चली जाएगी वृषभ और कन्या राशि वालों को संपत्ति का और वाहन का लाभ हो सकता है वृष और कन्या राशि वालों के लिए भी शुक्र का यह राशि परिवर्तन अच्छा है उन्हें प्रॉपर्टी या गाड़ी का फायदा हो सकता है मिथुन और तुला राशि वालों को उपहार का और सम्मान का लाभ अवश्य मिलेगा मिथुन और तुला वालों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी उपहार सम्मान का फायदा होगा कर्क राशि वृश्चिक राशि और मीन राशि वालों के विवाह में तेजी आ सकती है
अगर यह लोग विवाह के लिए प्रयास कर रहे हैं तो इनका विवाह इस समय जल्दी हो सकता है तुला मकर और कुंभ राशि वालों को सावधान रहना होगा तुला मकर और कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का यह राशि परिवर्तन अच्छा नहीं है इसलिए इनको अपने स्वास्थ्य का और अपने रिश्तों का ध्यान देना होगा तुला मकर और कुंभ राशि वाले अपने रिश्तों का ध्यान रखें अपने वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान बनाए रखें तो उनके लिए बढ़िया रहेगा
अब जैसा कि हमने जाना कि तुला मकर और कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन अच्छा नहीं है अब यह जानते हैं कि जिन लोगों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन अनुकूल नहीं है उन्हें क्या उपाय करना चाहिए देखिए सामान्यतः शुक्र का राशि परिवर्तन ज्यादातर लोगों के लिए अनुकूल ही है लेकिन तुला मकर और कुंभ इन तीन राशि वालों के लिए यह परिवर्तन अनुकूल नहीं है इसलिए तुला मकर और कुंभ वाले नियमित रूप से भगवान विष्णु यानी श्री हरि और माता लक्ष्मी की पूजा करेंगे सुबह और शाम दोनों समय शु के मंत्र का जप करें ओम द्रा द्र द्रो सह शुक्राय नमः ओम द्रा द्र द्रो सह शुक्राय नमः इस मंत्र का जप करेंगे और अभी अगले एक महीने तक नियमित रूप से सफेद मिठाई का दान करें तो काफी लाभ होगा साथ ही साथ सफेद रंग के वस्त्रों का प्रयोग करने से भी शुक्र के मंत्र का जप करने से भी शुक्र का जो नकारात्मक प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता था इन उपायों को करने से नहीं पड़ेगा