लड़के लड़कियां कपड़ों को जूते चप्पल को बिखेर के रखते हैं लेकिन बहुत सारे लोग उम्र बढ़ जाने के बावजूद घर में कपड़ों को और जूते चप्पल को बिखेर कर रखते हैं ऐसा होता क्यों है अगर आप अपने कपड़े और जूते चप्पल बिखेर कर रखते हैं आंख मूंद के समझ जाइए आपका शनि खराब है
शनि का मतलब अनुशासन है डिसिप्लिन है और अगर आप जूते चप्पल बिखेर कर रखते हैं तो इसका मतलब डिसिप्लिन नहीं है शनि खराब है अगर आप यह आदत है आपके अंदर तो अक्सर आपके रोजगार में उतार चढ़ाव होगा आपका रोजगार आपका करियर स्टेबल नहीं रहेगा और आपके घर में चोरी आदि की घटनाएं घट तो अगर आप अपने कपड़े जूते चप्पल किताबें घड़ियां यह सब सिस्टम से सहेज करके सलीके से रखेंगे तो रोजगार और करियर में स्टेबल हो जाएंगे साथ ही साथ घर के बच्चों की शरारतें कम हो जाएंगी आपके रोजगार में आपके करियर में दिक्कतें आ रही हैं जरा गौर से सोच के देखिए कि आप अपने कपड़ों को जूते चप्पल को सिस्टम से नहीं रखते हैं आप उनको व्यवस्थित और अनुशासित रखिए निश्चित रूप से आपकी मुश्किलें कम होंगी रोजगार की दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी
केवल बुरी आदतों को मत हटाइए वह तो हटाना ही है आपको लेकिन शुभ आदतों को भी अपने जीवन में शामिल करिए शुभ आदतों को भी अपने जीवन में अपनाए देखिए माता-पिता का अगर आप सुबह-सुबह चरण स्पर्श करें तो सूर्य और चंद्रमा दोनों मजबूत होंगे बिना किसी प्रयास के अपने कपड़ों जूतों घड़ियों और आभूषणों को अगर आप व्यवस्थित रखें इसका मतलब आप डिसिप्लिन में आ गए तो आपका शनि मजबूत हो जाएगा
अपने बेडरूम को और अपने बाथरूम को अगर आप साफ सुथरा रखें तो आपका शुक्र मजबूत होगा जीवन में कंफर्ट आएगा आराम आएगा पेड़ पौधों में अगर आप नियमित रूप से जल डाले और पशु पक्षी यो को दाना चारा खिलाएं तो बुध आपका मजबूत होगा और अगर बुद्ध मजबूत होगा जीवन में आपको धन का अभाव नहीं होगा साल में एक बार या दो बार अगर आप रक्त दान करते हैं ब्लड डोनेट करते हैं या दवा का दान करते हैं तो मंगल मजबूत होता है और अगर मंगल मजबूत होगा तो आप स्वास्थ्य की बड़ी समस्या से बचे रहेंगे
अगर आप बड़े बुजुर्गों की सेवा करते हैं या किसी धर्म स्थान पर नियमित रूप से जाकर प्रार्थना करते हैं तो आपका बृहस्पति मजबूत होता है यानी आपके ऊपर ईश्वर की कृपा बनी रहती है अपने थाली का पूरा खाना खाने से यानी थाली में भोजन मत छोड़िए थाली का पूरा खाना खाने से और खाने के बाद खुद थाली उठाकर रखने से राहु अच्छा होता है और राहु अच्छा होगा तो जीवन के उतार चढ़ाव से बच जाए रात में सोने के पहले प्रार्थना अगर आप करते हैं
अपने पलंग पर बैठे हुए किसी भी देवी देवता से या अपने गुरु से या अपने इष्ट देव से अगर आप सोने के पहले रोज प्रार्थना करते हैं उनका आभार रोज व्यक्त करते हैं तो सारे ग्रहों की समस्या आपकी दूर हो जाती है