आज हरियाली अमावस्या भी है हरियाली अमावस्या का महत्व क्या है देखिए सावन महीने की अमावस्या को हम हरियाली अमावस्या कहते हैं बहुत महत्त्वपूर्ण तिथि है श्रावण मास की अमावस्या हरियाली अमावस्या कही जाती है चूंकि सावन में चारों तरफ वातावरण में हरियाली होती है और यह अमावस्या की तिथि है इसी वजह से इसको हरियाली अमावस्या कहा जाता है
इस दिन दान करना ध्यान करना और स्नान करना इसका विशेष महत्व है और हरियाली अमावस्या पर अनेक मनोकामनाएं को पूर्ण करने के लिए पौधे भी लगाए जाते हैं हरियाली अमावस्या पर पौधों के माध्यम से संपन्नता और समृद्धि पाई जा सकती है यानी आज हरियाली अमावस्या है तो आज आप पौधे लगा सकते हैं दान कर सकते हैं विशेष पूजा कर सकते हैं और उससे आप को जीवन में धन और समृद्धि की प्राप्ति अवश्य होगी हरियाली अमावस्या का महत्व तो हमने समझ लिया
हरियाली अमावस्या के दिन कौन से नियमों का विशेष पालन करना चाहिए अब आज हरियाली अमावस्या है हरियाली अमावस्या पर क्या जरूर करें क्या सावधानी रखें देखिए आज आपको जब भी समय मिल जाए शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर चढ़ाइब पत्र पांच बेलपत्र या नौ बेलपत्र शिवलिंग पर जरूर चढ़ाए कोई ना कोई पौधा आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर जरूर लगा दीजिएगा और आज थोड़ा समय निकालकर भगवान शिव की पूजा करिएगा अन्न का और जल का किसी निर्धन व्यक्ति को दान करिएगा और अमावस्या की तिथि है पितरों की तिथि है तो उनकी आत्मा को शांति मिले इसीलिए
आज शिव मंत्र का नमः शिवाय का अधिक से अधिक जप करिएगा और आज के दिन पशुओं को चारा खिलाना गाय को भैंस को चारा खिलाना बहुत अच्छा होता है इससे पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है तो आज हरियाली अमावस्या पर शिव जी को बेलपत्र चढ़ाए और हरियाली अमावस्या के अवसर पर आज कोई ना कोई एक पौधा बेलपत्र का बरगद का पीपल का जिसका भी संभव हो एक पौधा जरूर लगाइए