शनिदेव की चाल उल्टी हो रही है और शनिदेव की यह उल्टी चाल ग्रहों पर राशियों पर एक अलग तरह का असर अब डालेगी तो शनि की उल्टी चाल का मामला क्या है उल्टी चाल की पूरी बात क्या है!
पहले यह समझते हैं देखिए शनिदेव अभी तक कुंभ राशि में विद्यमान थे और कुंभ राशि में लंबे समय से मौजूद हैं शनिदेव और कुंभ राशि में मार्गी थे अब 29 जून को शनि देव वक्री हो गए हैं यानी पहले जो उनकी चाल मार्गी थी सीधे रास्ते पर चल रही थी अब 29 जून से शनि वक्री हो गए यानी अब इनकी चाल उल्टी हो गई शनि की यह स्थिति 29 जून से लेकर के 15 नवंबर तक बनी रहेगी और इसमें शनि देव अपनी उल्टी चाल चलेंगे शनि की यह उल्टी चाल बहुत ज्यादा महत्त्वपूर्ण है और शनिदेव की इस उल्टी चाल की वजह से जो लोगों पर साढ़े साती चल रही थी जो ढैया चल रही थी और जो गोचर है इसकी स्थिति बदल जाएगी अब यानी साढ़े साती के परिणाम ढैया के परिणाम और गोचर के परिणाम अब अलग हो जाएंगे वैसे तो शनि देव जब किसी राशि पर रहते हैं तो नॉर्मली पांच राशियों को प्रभावित करते हैं
शनिदेव की इस उल्टी चाल से आठ राशियां प्रभावित हो जाएंगी यानी 12 में से आठ राशियों पर अब शनि देव का विशेष प्रभाव पड़ेगा वैसे तो 12 की 12 राशियों पर असर पड़ेगा लेकिन आठ राशियों पर शनि देव के इस उल्टी चाल का असर विशेष रूप से पड़ेगा अलग से पड़ेगा यानी शनि की जो उल्टी चाल है अब 15 नवंबर तक अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग तरीके का विशेष प्रभाव पैदा करेंगी अब जैसा आपको पहले बताया कि शनिदेव की उल्टी चाल से साढ़े साती और ढैया इसके प्रभाव में थोड़ा अंतर आ जाएगा क्या अंतर आ जाएगा साढ़े साती और ढैया में कौन सी राशियां और ज्यादा इसके प्रभाव में आ जाएंगी
वर्तमान में आपको पता होगा कि मकर राशि कुंभ राशि और मीन राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है शनि देव कुंभ राशि में विद्यमान है और इसलिए मकर कुंभ और मीन राशि पर साढ़े साती चल रही है लेकिन शनि के वक्री होने की वजह से शनि की उल्टी चाल की वजह से दोबारा से धनु राशि पर साढ़े साती जैसी स्थिति बन जाएगी धनु राशि पर साढ़े साती उतर चुकी है लेकिन अब शनि की उल्टी चाल की वजह से 29 जून से लेकर के 15 नवंबर तक साढ़े साती जैसी स्थिति धनु पर दोबारा बन जाएगी कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैया चल रही है इस समय मिथुन और तुला राशि पर से ढैया उतर चुकी है लेकिन अब शनि की उल्टी चाल की वजह से दोबारा से मिथुन और तुला राशि पर ढैया जैसी स्थिति बन जाएगी कर्क और वृश्चिक राशि पर तो ढैया है ही लेकिन अब मिथुन और तुला राशि पर भी ढैया जैसी स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है तो आप देखिए चार राशियों पर साढ़े साती और चार राशियों पर ढैया कुल मिलाकर आठ राशियां इससे प्रभावित हो गई हैं जिनके ऊपर रेगुलर साढ़े साती चल रही है
मकर कुंभ और मीन उनके लिए जै स्थिति है वैसी ही है लेकिन धनु राशि पर चूंकि शनि की उल्टी चाल की वजह से साढ़े साती आ गई है तो धनु वालों की मुश्किल बढ़ जाएगी ज्यादा उसी तरह से कर्क राशि और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैया जैसी चल रही है व चल रही है लेकिन मिथुन और तुला राशि पर जो लौट रही है ढैया वह उनके लिए मुश्किलें बढ़ा देगी तो शनि जो 2 जून से लेकर के 15 नवंबर तक अपनी उल्टी चाल में रहेंगे इसका प्रभाव ज्यादा जबरदस्त होगा और शनि की उल्टी चाल अलग-अलग राशियों को बेहाल कर सकती है उनकी मुश्किलें ज्यादा ब सकती है क्योंकि शनि की उल्टी चाल का प्रभाव ज्यादा नकारात्मक होता है