सूर्य की रोशनी से फायदा कैसे उठाएं ताकि पूरा पूरा लाभ हो

सूर्य की रोशनी हम सबके जीवन में उजाला फैलाती है हम सबको बहुत लाभ प्रदान करती है सूर्य की रोशनी से कैसे लाभ उठाए अब जानते हैं कि अगर सूर्य की रोशनी से हमें फायदा उठाना हो तो हम कैसे फायदा उठाएं ताकि पूरा पूरा लाभ हो

प्रातः काल उगते हुए सूर्य के साथ उसकी रोशनी में टहल या सूर्य की रोशनी में पीठ करके बैठिए जो हम कहते हैं कि रोज सुबह आप सूर्य को जल चढ़ाई वह इसीलिए कहते हैं कि सूर्य की रोशनी आपके शरीर को मिले सूर्य की रोशनी में एक बाल्टी पानी रख दीजिए एक घंटे तक सूर्य की रोशनी में वह पानी रहने दीजिए और बाद में इस जल से स्नान करिए रसोई घर में आप मिरर लगा के खिड़की निकाल के जैसे भी हो ऐसी व्यवस्था करें कि आपके रसोई घर में सूर्य का प्रकाश जरूर आए रसोई घर में अगर सूर्य का प्रकाश आएगा घर की बीमारियां दूर हो जाएंगी अगर आपके घर में में सूर्य का प्रकाश नहीं आता हो तो इसकी व्यवस्था करें मिरर लगा के खिड़की निकाल के एंगल बदल के जैसे भी संभव हो ऐसी व्यवस्था करें कि आपके घर में सूर्य का प्रकाश आए या कम से कम घर ऐसा हो जिसमें दिन में दिन का उजाला तो आए ऐसा ना हो कि दिन के समय में भी घर में काम करने के लिए बल्ब जलाना पड़ रहा है लाइट यूज करनी पड़ रही है तो वह बुद्धिमानी नहीं है

ऐसे घर में रहिए जहां सूर्य का प्रकाश जहां दिन का उजाला आ सके तभी आप स्वस्थ और प्रसन्न रह पाएंगे हरियाली अमावस्या पर अपने पितरों की शांति के लिए पंडित जी हमें क्या विशेष उपाय करना चाहिए देखिए हरियाली अमावस्या वैसे तो सावन की अमावस्या है लेकिन जैसा हम जानते हैं कि अमावस्या की तिथि पितरों की तिथि होती है तो अगर अमावस्या तिथि पर आप सफेद चीज का दान करें सफेद वस्त्र का सफेद मिठाई का खीर का चावल का यह अगर आप दान करें तो आपके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलेगी और साथ ही साथ जैसा मैं लगातार कह रहा हूं कि हरियाली अमावस्या पर पीपल का बरगद का बेलपत्र का एक पौधा जरूर लगाएं इससे भी आपके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलेगी

By sachin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *